रूस-यूक्रेन युद्ध के ताज़ा हालात में कीव और आसपास के इलाकों पर रूस के सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमलों से व्यापक तबाही हुई है. जवाब में यूक्रेन ने समारा ओब्लास्ट के सिजरान ऑय लसेंटर पर हमला कर रूस के प्रमुख तेल डिपो को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा क्रासनोडार के मिलिट्री एयरफील्ड पर भी हमले की सूचना है.