यूक्रेन पर रूस के हमले को 54 दिन बीत चुके हैं फिर भी वो उसे हरा नहीं पाया है. इससे पुतिन बहुत हताश हैं. यूक्रेन में रूस की सेना के बड़े नुकसान से सुपर पावर की इमेज ध्वस्त हो गई है. रूस में पुतिन की छवि को भी भारी धक्का लगा है, जिससे पुतिन की स्थिति कमजोर हुई है. यूक्रेन को दुनिया भर से हथियार मिलने से भी पुतिन गुस्से में हैं. ये कुछ कारण हैं, जिसकी वजह से एक्सपर्ट मानते हैं कि पुतिन परमाणु युद्ध शुरू कर सकते हैं. यूक्रेन में परमाणु हमला दुनिया को सबसे भयानक युद्ध की तरफ धकेल सकता है, जिसकी आशंका से दुनिया डरी हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.