रूस-यूक्रेन युद्ध तीन वर्षों से जारी है और तुर्की में शांति वार्ता के प्रयासों के बावजूद हमले थम नहीं रहे हैं. यूक्रेन ने क्रीमिया पुल पर 1100 किलोग्राम विस्फोटक से हमला करने का दावा किया, जिसके बाद रूस ने ओडेसा, खारकीव और सूमी जैसे यूक्रेनी शहरों पर जवाबी हवाई हमले किए; सूमी में तीन लोगों की मृत्यु हुई और सोलह घायल हुए.