रूस और यूक्रेन की जंग का आज 27वां दिन है. लेकिन युद्ध विराम होता नजर नहीं आ रहा. कई दौर की वार्ता और पश्चिमी देशों के दखल के बाद भी रूस हमले कर रहा है. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने रातभर गोले बरसाए हैं. कई शहरों से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. वहीं, राजधानी कीव में भी रूसी सैनिकों ने रिहायशी इलकों को निशाना बनाया और मिसाइलें दागी. वहीं, मारियूपोल में बच्चों को ले जा रही बस पर पथराव की खबर है. देखें रूस-यूक्रेन युद्ध के 27वें दिन कितनी भयावाह है तस्वीर.
As the war in Ukraine enters its 27th day today, Russia continues attacking Ukrainian cities. Ukraine's capital Kyiv is also under constant attack. Watch the video for more information.