रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता के बावजूद हमले जारी हैं. यूक्रेन ने क्रीमिया पुल पर खुफिया एजेंसी एसपीयु द्वारा 1100 किलो विस्फोटक से हमला करने का दावा किया, हालांकि पुल को अधिक नुकसान नहीं हुआ. इसके जवाब में रूस ने ओडेसा, खारकीव, चेर्निहाइव और सूमी में हमले किए, सूमी में तीन लोगों की मौत हुई.