scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Takrav: '10 दिन और जंग चली तो कंगाल हो जाएगा रूस', समझें पुतिन के सामने कितनी मुश्किलें

Russia-Ukraine Takrav: '10 दिन और जंग चली तो कंगाल हो जाएगा रूस', समझें पुतिन के सामने कितनी मुश्किलें

रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भीषड़ होती जा रही है. सूत्रों की मानें तो यूक्रेन में हर घंटे कहीं ना कहीं से बम गिरने की आवाज आ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके और गोलीबारी लगातार जारी हैं. अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. ये देश रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं, लेकिन दुनिया के ऊपर परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट कर दिया है और इसके जवाब में परमाणु निगरानी एजेंसी ने एक अहम बैठक करने का फैसला लिया है. वहीं अगर ये जंग आगे जारी रही तो पुतिन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस वीडियो में समझें कैसे.

The Russia and Ukraine battle is getting intensified every day. As per the sources, Russia is leaving no stone unturned to attack Ukraine. Ukraine's capital Kyiv is witnessing explosions, bomb attacks, firing. Sirens are being alarmed every hour there. Besides, there is a nuclear war threat alarming to the world. But this is going to cost much to Putin, how? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement