कीव के आसपास लगातार धमाके हो रहे हैं. रूस का दावा है कि नेप्यून एंटी शिप मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्री को बर्बाद किया गया. यूक्रेन ने अपनी नेपच्यून मिसाइलों से मॉस्क्वा शिप पर हमला किया था, जिससे रूस के जहाज में आग लग गई और वो डूब गया. कल रूसी मिसाइलों ने उस फैक्ट्री को निशाना बनाया जो नेपच्यून मिसाइल बनाती है और उसे तबाह कर दिया. वैसे तो रूस लगातार ये दावा कर रहा है कि उसका जहाज तकनीकी गड़बड़ी के चलते डूबा, लेकिन उसकी बदले की कार्रवाई से साफ हो रहा है कि उसका जहाज यूक्रेन ने ही डुबोया था. देखें ये रिपोर्ट.