रूस ने ईरान को मदद का भरोसा दिया है, लेकिन मदद की प्रकृति स्पष्ट नहीं है. रूस अपनी मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का उत्पादन बढ़ा रहा है, जिसे पिछले वर्ष 21 नवंबर 2024 को यूक्रेन के विरुद्ध लॉन्च किया गया था. यह मिसाइल 12,300 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ान भर सकती है और इसे रडार या किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम से ट्रैक करना असंभव है.