Russia Attacks Kharkiv: रूस ने जैसे ठान ली हो कि युद्ध जल्दी खत्म करना है. यूक्रेन के शहरों को बर्बाद करता हुआ रूस मिसाइलों से हर उस इमारत को तबाह कर देने पर आमादा है, जहां छिपने के जरा से भी आसार हो. खारकीव की एक सरकारी इमारत पर हवाई हमले में रूस की एक मिसाइल आकर गिरी और तबाही का मंजर फैल गया. रूस ने युद्ध में सबसे ज्यादा जोर अभी तक खारकीव और कीव की जंग में ही लगाया है. खारकीव की जंग इतनी भयानक है कि वहां से आने वाली हमले की तस्वीरें डराती हैं और बर्बादी की तस्वीरे रुलाती हैं. रूस की सबसे ज्यादा भीषण बमबारी खारकीव में ही हो रही है. आखिर क्या है इसका कारण, इस रिपोर्ट से समझिए.
Russia is continuously attacking Kyiv and Kharkiv with missiles and heavy artillery firing since day one of the invasion. In this report, we will try to understand why is Russia focusing on Kharkiv more than the capital Kyiv? Watch.