scorecardresearch
 
Advertisement

'Quad चीन पर लगाएं प्रत‍िबंध', देखें त‍िब्बती, मंगोल‍ियन, उइगरों का व‍िरोध प्रदर्शन

'Quad चीन पर लगाएं प्रत‍िबंध', देखें त‍िब्बती, मंगोल‍ियन, उइगरों का व‍िरोध प्रदर्शन

जापान में क्वाड की बैठक में पीएम समेत तमाम लोगों ने शिरकत की. क्वाड की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उनके नेतृत्व को सराहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे का रिश्ता है. लेकिन जब किसी अनैतिक काम को रोकने के लिए कुछ लोग संगठित होने लगते हैं तो गलत काम करने वाले को बहुत चिंता और बेचैनी होने लगती है. QUAD समिट को देखते हुए आजकल चीन को कुछ इसी तरह की बेचैनी और घबराहट हो रही है और चीन के खिलाफ त‍िब्बती, मंगोल‍ियन, उइगरों का व‍िरोध प्रदर्शन जारी है. देखें श्वेता सिंह की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement