प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त लंदन में मौजूद हैं. यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है. उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की. प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर से यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच भारत और ब्रिटेन की आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर बात हुई. मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी चर्चा हुई.