Zelensky thanked Elon Musk: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्टारलिंक सिस्टम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलन मस्क को धन्यवाद दिया है. दरअसल युद्ध के बाद से ही यूक्रेन में इंटरनेट सेवा प्रभावित थी जिसके बाद लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब एलन मस्क ने इस समस्या का समाधान कर दिया है जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उनका आभार व्यक्त किया है. इस वीडियो में देखें कि क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति और इसका युद्ध पर होगा कितना असर.
Ukraine President Volodymyr Zelenskyy has thanked Tesla and SpaceX CEO Elon Musk for activating Starlink satellite internet in the war-struck country. Parts of Ukraine have been affected, and communication channels are disrupted amid the war with Russia. Watch video to know more.