बोलिविया में मौजूद चांदी के खदान पोतोसी में जो भी जाता है, लौट कर नहीं आता. अब तक इस खदान ने 80 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. फिर भी लोग यहां जाना बंद नहीं करते.