239 यात्रियों के साथ कहां गया मलेशिया का बोइंग जेटलाइनर. फ्लाइट 370 उसी विमान का कोड है. वो रवाना तो हुआ था कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए, लेकिन उड़ान के एक घंटे बाद ही कहां खो गया? ये रहस्य 6 दिन और 12 देशों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं सुलझा है. आखिर कहां गायब हो गया प्लेन- वो हवाई हादसे का शिकार हो गया, या फिर हाई जैक कर लिया गया....