प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई का दौरा करने के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं। यहां वो राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. ये दौरा दो दिनों का है. भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। अपनी यात्रा वो सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे. सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ.