scorecardresearch
 
Advertisement

ईरान में थमने का नाम नहीं ले रहा सरकार के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, देखें दुनिया आजतक

ईरान में थमने का नाम नहीं ले रहा सरकार के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, देखें दुनिया आजतक

ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरती मुद्रा, डूबती अर्थव्य़वस्था और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बीते कुछ दिनों से ईरान में जगह जगह बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच ईरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाम प्रांत के अबदानान शहर से ऐसे ही एक प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर यहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों में नाराजगी इस बात से है कि लागातर गिरती मुद्रा उनकी जमा-पूंजी को पूरी तरह खत्म कर रही है. बता दें ये तस्वीरें सोशल मीडिया से आई हैं. जिसकी पुष्टि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने की है. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन में 28 लोगों की मौत तक हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं और करीब एक हज़ार से अधिक लोग हिरासत में हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement