पर्ल हार्बर हमले की बरसी है. आज ही के दिन 7 दिसंबर 1941 को अमेरिकी नौसेना के अड्डे पर्ल हार्बर पर जापान ने हमला बोला था. इस हमले में अमेरिका के छह जंगी जहाज़, 112 नौकाएं और 164 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए. अमेरिका के करीब ढाई हजार सैनिक भी मारे गए. जापान का ये हमला द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका के कूदने की वजह बना. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.