लंबे समय तक सैन्य शासन के साये में रहे और पिछले कई वर्षों से आतंकवाद एवं हिंसा का सामना कर रहे पाकिस्तान में मतदान आज सुबह शुरू हो गया. चुनाव प्रचार के दौरान तालिबान की हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. यहां पूरे देश में आम चुनाव-2013 के लिए मतदान शुरू हो गया. पाकिस्तानी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अगले पांच साल के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे.