scorecardresearch
 

पा‍क की चिंताओं का समाधान कर रहा है यूएस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य चिंताओं का समाधान कर रहा है, लेकिन जहां तक भारत की तरह अमेरिका से नागरिक परमाणु समझौता करने का सवाल है, वह इस संबंध में कोई वादा नहीं कर सकता.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य चिंताओं का समाधान कर रहा है, लेकिन जहां तक भारत की तरह अमेरिका से नागरिक परमाणु समझौता करने का सवाल है, वह इस संबंध में कोई वादा नहीं कर सकता.

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी द्वारा हाल में दिये गये बयान के बारे में अमेरिका के सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पी जे क्राउले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं नहीं जानता.’’ गौरतलब है कि पिछले सप्ताह लाहौर में हक्कानी ने कहा था कि उन्होंने भारत की तरह अमेरिका से नागरिक परमाणु समझौते की मांग की है.

हक्कानी ने अपने भाषण में अमेरिका से और सैन्य सहायता की मांग करते हुए दावा किया कि इससे दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन बनेगा.

क्राउले ने कहा, ‘‘हम वास्तव में उनकी (पाकिस्तान) चिंताओं का समाधान कर रहे हैं. हमारा सैन्य संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और हम सुरक्षा सहायता मुहैया करा रहे हैं, लेकिन हमने सहायता मुहैया कराने की प्रकृति का पुनर्गठन किया है, जिसके तहत नागिरक सहायता अधिक है. इसमें खासकर ऊर्जा और बिजली आपूर्ति पर जोर दिया गया है.’’

Advertisement
Advertisement