पाकिस्तान की संसद में बड़ा ड्रामा हुआ है. पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीवी पर देश को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से देश की संसद भंग कराने और फिर से चुनाव कराने को कहा है. जिसके बाद बिलावल भुट्टो समेत पूरा विपक्ष पाक की संसद में धरने पर बैठ गया. बिलावल भुट्टों ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. रमजान और कौम का जिक्र कर बिलावल ने इस पूरे किस्से को नया रंग देने की कोशिश की. देखें रिपोर्ट