scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan no-trust vote Live Updates: PAK में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

aajtak.in | इस्लामाबाद | 03 अप्रैल 2022, 7:13 PM IST

Imran Khan no-trust vote: पाकिस्तान की संसद में आज बड़ा ड्रामा हुआ है. पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इधर, प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भी भंग कर दिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-Pak PMO) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-Pak PMO)

हाइलाइट्स

  • इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
  • इमरान ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
  • संसद भंग, 90 दिनों के अंदर होगा चुनाव
  • पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल जारी

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते हैं कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा. पाकिस्तान की सभी सियासी हलचलों को जानने के लिए आप aajtak.in पर बने रहिए.  

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

उमर सरफराज चीमा ने पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच उमर सरफराज चीमा ने लाहौर के गवर्नर हाउस में पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुहम्मद आमिर भट्टी ने उमर सरफराज चीमा को पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.

7:12 PM (3 वर्ष पहले)

PAK में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

Posted by :- om Pratap

पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल स्पीकर के फैसले से उत्पन्न संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई शुरू होने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को कल के लिए नोटिस जारी किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को कोई भी असंवैधानिक कार्रवाई करने से रोक दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. रमजान है और हर कोई रोजा रख रहा है. चीफ जस्टिस ने कहा कि दोनों पक्षों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते.

6:53 PM (3 वर्ष पहले)

PAK में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही या गलत? SC कल करेगा सुनवाई

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही है या फिर गलत, इस पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को नोटिस दिया और उन्हें कल बुलाया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

6:17 PM (3 वर्ष पहले)

सत्ता के लालच में इमरान खान ने संविधान को रौंदा: नवाज शरीफ का ट्वीट

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा है कि आज सत्ता के लालच में इमरान खान ने संविधान को रौंद दिया है. देश और देश के सामने अपने अहंकार को रखने वाले इमरान खान और इस साजिश में शामिल सभी षडयंत्रकारी देशद्रोह के दोषी हैं जिस पर अनुच्छेद 6 लागू होता है. सत्ता के इस दुरुपयोग और संविधान की अपमान को ध्यान में रखा जाएगा.

Advertisement
6:12 PM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही में कोर्ट दखल नहीं दे सकता: इमरान की पार्टी का ट्वीट

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई से पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 69 यह स्पष्ट करता है कि कोर्ट संसद की कार्यवाही पर ध्यान नहीं दे सकती है. चुनाव की घोषणा कर दी गई है.

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान असंवैधानिक कदम के बजाए आज भी खेल भावना दिखाते: बिलावल भुट्टो

Posted by :- om Pratap

बिलावल भुट्टो ने कहा कि संसद में जो कुछ हुआ वह असंवैधानिक है. उन्होंने खरीद-फरोख्त के आरोप को भी झूठा बताया. उन्होंने कहा कि असंवैधानिक कदम के बजाए इमरान खान आज भी खेल भावना को दिखाते. असंवैधानिक कदम कोई सरप्राइज नहीं है. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चीफ जस्टिस, थोड़ी देर में करेंगे सुनवाई

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में सियासी ड्रामे के बीच चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने पर पाकिस्तान के समयानुसार शाम 5 बजे सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है.

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हुआ: प्रधानमंत्री इमरान खान

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हुआ है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैंने आपको कल ही बताया था कि घबराना नहीं है. अगर मैंने इस आश्चर्य के बारे में खुलासा किया होता, तो वे आज इतने परेशान नहीं होते. पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद अपने संबोधन के दौरान विदेशी साजिश के दावे को आज फिर दोहराया.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान का ड्रामा और कहानी अब खत्म: मरियम नवाज

Posted by :- om Pratap

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि सत्ता के नशे में धुत इमरान खान ने आज 'खुदकुशी' कर ली है. मरियम ने कहा कि इमरान खान का ड्रामा और कहानी अब खत्म हो चुका है. आगे जो होगा वो भगवान की मर्जी है.

Advertisement
4:50 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष पर जमकर बरसे शेख रशीद, कहा- ये सब फूंके हुए कारतूस हैं

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फूंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान दोबारा चुनाव जीतकर आएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं हैं. शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की जनता में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हफ्ते में दो बार लंदन जाने वाले कैसे देश चलाएंगे. 

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

संविधान को बचाने के लिए लीगल कम्यूनिटी को आगे आना चाहिए: SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Posted by :- om Pratap

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा है कि संविधान का गला घोंटने से रोकने के लिए लीगल कम्यूनिटी, नागरिक, समाज को आगे आना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर के रोलिंग को रद्द करने का अनुरोध किया. बता दें कि विपक्ष की ओर से दायर की गई याचिका में पार्टियों को अविश्वास प्रस्ताव में दखल देने से रोकने की मांग की गई है. नेशनल असेंबली के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर को याचिका में पक्षकार बनाया गया है.

4:20 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष आंसू बहा रहा है, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं: फवाद चौधरी

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि राजनीतिक दल चुनाव से कभी नहीं भागते. जनता ही राजनीतिक दलों की असली ताकत है. वे (विपक्ष) लोगों के सामने जाने से क्यों डरते हैं और क्यों आंसू बहा रहे हैं? यदि आपके पास ताकत है तो फिर चुनाव लड़ें. फवाद चौधरी ने कहा कि विपक्ष आंसू बहा रहा है, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सियासी फैसले कभी कोर्ट में नहीं होते हैं.

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

ISPR के DG ने सेना की संलिप्तता से इनकार किया

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच आईएसपीआर के डीजी ने आज हुई राजनीतिक घटनाक्रम में सेना की किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

अटॉर्नी जनरल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, इस्तीफे पर टिप्पणी से किया इनकार

Posted by :- om Pratap

विपक्ष की याचिका पर सुनवाई की संभावना के बीच पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालीद जावेद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अटॉर्नी जनरल को सुप्रीम कोर्ट ने बुलाया था. सुप्रीम को पहुंचने पर अटॉर्नी जनरल ने अपने इस्तीफे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. 

Advertisement
3:59 PM (3 वर्ष पहले)

संविधान पर गंभीर हमला किया गया है: बिलावल भुट्टो जरदारी

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने देश को हैरान करने का वादा पूरा किया : शाह महमूद कुरैशी

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को आश्चर्यचकित करने का अपना वादा पूरा किया. अब हम चुनाव की तैयारी करेंगे और इंशा अल्लाह हम भारी जीत हासिल करेंगे और पाकिस्तान से चोरों, लुटेरों और देशद्रोहियों को खत्म करेंगे.

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने गद्दारी की है, उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अपनी भूमिका निभाएगा: शहबाज शरीफ

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में सियासी ड्रामे के बीच शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान की ओर से जो कुछ किया गया है, यह किसी बड़े देशद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने देश को अराजकता में धकेल दिया है. नियाज़ी और उनके साथियों को आज़ाद नहीं होने दिया जाएगा. शहबाज ने कहा कि संविधान के खुलेआम उल्लंघन के परिणाम भुगतने होंगे. आशा है कि SC संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा.

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

आज जो कुछ भी हुआ, उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं: बाबर इफ्तिखार

Posted by :- om Pratap

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक बाबर इफ्तिखार ने रविवार दोपहर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं है. 

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चीफ जस्टिस, पीपीपी के वकील भी पहुंचे

Posted by :- om Pratap

सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में हलचल बढ़ गई है. थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. पीपीपी के वकील भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट का दौरा किया है. चीफ जस्टिस ने अपने आवास पर साथी न्यायाधीशों के साथ की परामर्श बैठक की है. 

Advertisement
3:29 PM (3 वर्ष पहले)

चौधरी परवेज इलाही पंजाब के नए सीएम नियुक्त

Posted by :- om Pratap

चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं पीटीआई के ओमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पंजाब और केपी विधानसभाओं को भी सोमवार को भंग कर देना चाहिए.

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

PAK नेशनल असेंबली में नया नाटक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नया नाटक शुरू हो गया है. सदन में विपक्ष अपनी ही संसद चला रहा है. संसद की कार्यवाही में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले शहबाज शरीफ ने संसद के अनौपचारिक सत्र को संबोधित किया. 

2:59 PM (3 वर्ष पहले)

राजनीतिक प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं: PAK सेना

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान में बिगड़े सियासी हालात पर सेना का पहला बयान आया है. सेना ने कहा कि उसका राजनीतिक प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है. आज जो हुआ है वो राजनीतिक प्रक्रिया है. 

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू की

Posted by :- Tirupati Srivastava

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी. इधर, संसद में अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं. नेशनल असेंबली पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा अयाज सादिक को स्पीकर बनाया है. 

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं विपक्षी नेता

Posted by :- Tirupati Srivastava

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. वो संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 6 हजार सिक्युरिटी पर्सन संसद की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद हैं. इधर, शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं. देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का काम किया है. 

Advertisement
2:12 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की स्पेशल बेंच

Posted by :- Tirupati Srivastava

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते है कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा.

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति ने भंग की संसद

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है. कहा जा रहा है कि 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे. 

1:24 PM (3 वर्ष पहले)

सुनिए डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने क्या कहा?

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने क्या कहा आइए सुनते हैं- 

1:21 PM (3 वर्ष पहले)

संसद भंग, चुनाव की तैयारी करे जनता- इमरान

Posted by :- Panna Lal

इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करे. किसी भी विदेशी ताकत को ये तय करने का हक नहीं है. मैंने राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने के लिए लिखा है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं. 

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने संसद भंग करने की सिफारिश की

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क को संबोधित करते हुए संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है. इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है. उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब नए चुनाव की तैयारी करे. 

Advertisement
12:56 PM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव खारिज

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल ्असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ पीएम इमरान खान की बैठक जारी

Posted by :- Panna Lal

अभी खबर यह है कि पीएम इमरान खान इस वक्त राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ बैठक कर रहे हैं. दोनों के बीच गंभीर मंत्रणा हो रही है. इधर डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू कर दी है. सदन में इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी बोल रहे हैं. 

12:42 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान करेंगे देश को संबोधित

Posted by :- Panna Lal

इस वक्त एक और बड़ी खा रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज एक बार फिर से देश को संबोधित कर सकते हैं. इस बीच लगभग 45 मिनट की देरी से पाकिस्तान के नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान समर्थकों की नारेबाजी

Posted by :- Panna Lal

संसद के बाहर इमरान खान के समर्थक तो पहुंचे हैं, लेकिन पीटीआई के 22 सांसद ही पहुंचे हैं. इधर संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस इमरान समर्थकों को संसद से हटा रही है. इमरान समर्थक संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा पत्रकारों को भी मीडिया गैलरी में नहीं पहुंचने दिया जा रहा है. 

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली में सीक्रेट नहीं ओपन वोटिंग

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं है बल्कि ओपन वोटिंग है. इसका मतलब यह है कि कौन का सांसद किसे वोट दे रहा है इसकी जानकारी मिल सकेगी. इस वजह से गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रह जाती है. 

Advertisement
12:25 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली की कार्यवाही में देरी

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान में इस वक्त घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. ताजा जानकारी यह है कि नेशनल असेंबली की कार्यवाही में देरी हो रही है. 

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

PM हाउस से निकलेंगे इमरान, सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Panna Lal

पल पल बदलते घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताजा जानकारी यह है कि इमरान खान अपने भरोसेमंद नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, वे कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के लिए निकलेंगे. 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की संसद में अबतक पीटीआई के 22 सांसद पहुंचे

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान की संसद में अबतक पीटीआई के 22 सांसद ही पहुंचे हैं. जबकि पार्टी ने 142 सांसदों के समर्थन का दावा किया है. जबकि विपक्ष के 176 सांसद संसद पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी.  

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रहेंगे इमरान, संसद नहीं आएंगे

Posted by :- Panna Lal

इमरान खान की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच एक नई खबर आई है. माना जा रहा है कि इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचेंगे. इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रह सकते हैं. 

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में नए गवर्नर की नियुक्ति

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान के एक नए घटनाक्रम में पुराने गवर्नर को हटा दिया गया है और नए गवर्नर उमर सरफराज चीमा की नियुक्ति की गई है. 

Advertisement
11:50 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष को 174 सांसदों का समर्थन

Posted by :- Panna Lal

पीएमएल एन नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन है. अभी पाक संसद में हुई विपक्ष की मीटिंग में 177 सांसदों ने हिस्सा लिया है. 

 
PML-N: 84
PPP-56
MMA-14
ANP-1
BNP-4
MQM-6
BAP-4
JWP-1
IND-4


अगर इमरान को मिल रहे समर्थन की बात करें तो उनके साथ 142 सांसद हैं. 

PTI: 133 
PMLQ: 4
GDA:3
BAP:1
AML:1

अगर ये आंकड़ा सच है तो इमरान खान सदन में बहुमत खो चुके हैं. पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 सीटें चाहिए. 

11:42 AM (3 वर्ष पहले)

इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे- मरियम नवाज

Posted by :- Panna Lal

पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद.  इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे. मरियम नवाज ने कहा है कि याद रखिए जब पार्लियामेंट पर हमला हुआ था, आज यही पार्लियामेंट आपको घर भेज देगी.

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्षी पार्टियों की गोलबंदी जारी

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग लेकर नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं. 

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान: शेख रशीद

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक सौ पचपन सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है. शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए. 

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

अब नेशनल असेंबली के स्पीकर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 100 सांसदों ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है. 

 

Advertisement
11:11 AM (3 वर्ष पहले)

12 बजे से शुरू होगी पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही

Posted by :- Panna Lal

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भारतीय समय के अनुसार 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इस बीच विपक्षी सांसद भी सदन पहुंच चुके हैं. PPP नेता आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं. 

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम इमरान खान आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. Pillion Riding पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

रमजान के बाद टीवी एंकर बन सकते हैं शेख रशीद

Posted by :- Tirupati Srivastava

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि वो रमजान के बाद टीवी एंकर बन सकते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं पीटीआई का साथी नहीं हूं. मैंने कभी अपनी पार्टी को मेंबरशिप नहीं की. मैंने अकेले अपने दम पर सियासत की है. मैं रमजान के बाद बतौर टीवी एंकर आ रहा हूं. 

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली पहुंचने लगे विपक्ष के नेता

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के नेता इस्लामाबाद स्थित नेशनल असेंबली पहुंचने लगे हैं. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान के विरोध में वोट देने से कोई नहीं रोक सकता है. 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

एक्शन में इमरान सरकार, पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया

Posted by :- Tirupati Srivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी. वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा. 

Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश हुई है. PML-N नेता मरियम शरीफ ने ट्विट कर कहा है कि एक युवक ने लंदन में नवाज शरीफ के कार्यालय के बाहर उन पर हमला करने का प्रयास किया, उसने अपने मोबाइल फोन से मारकर गार्ड को घायल कर दिया. 

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव से पहले फिर से चला धार्मिक कार्ड

Posted by :- Tirupati Srivastava

इमरान ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है. इमरान ने कर्बला की लड़ाई का हवाला देते हुए खुद को ईमान की लड़ाई लड़ने वाला शख्स बताया है और कहा है कि आज हम सत्य और देशभक्ति के लिए झूठ और राजद्रोहियों से लड़ रहे हैं. 

शनिवार को जब पाकिस्तान में रमजान का चांद नजर आया तो पीएम इमरान खान एक ट्वीट कर अपने मुल्क के लोगों को कर्बला की जंग की याद दिलाई और कहा कि अब लड़ाई हक़ (सच्चाई) और बातिल (झूठ) के बीच है. इमरान ने ट्वीट कर कहा, "कर्बला में इमाम हुसैन को एक ऐसे दुश्मन का सामना करना पड़ रहा था जो संख्या में उनसे बहुत अधिक था. इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने लोगों को हक (सही / सच) और बातिल (झूठ) के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया. आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं."

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष की क्या स्थिति?

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने के लिए 172 वोटों की जरूरत है. ऐसे में विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है. इमरान खान की बात करें तो उनकी पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं दिख रहा है. अभी PTI के 155, PMLQ के 4, GDA के 3, BAP और AML के 1-1 सांसद हैं. कुल मिलाकर इमरान के पक्ष में अभी 164 वोट हो रहे हैं. विपक्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो PML-N के 84, PPP के 56, MQM-P के 7, MMA के 14 सांसद हैं. PMLQ का एक सदस्य भी विपक्ष के साथ है. इसी तरह BAP के 4 सदस्य विपक्ष के साथ हैं. इनके अलावा BNPM 4, ANP, JI और JWP के 1-1 और 4 निर्दलीय सांसद भी हैं. कुल मिलाकर विपक्ष के पास 177 वोट हैं.

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

बीते दिनों के घटनाक्रम

Posted by :- Tirupati Srivastava

8 मार्च- विपक्ष की तरफ से इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. आरोप लगाया गया कि इस सरकार की वजह से देश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

25 मार्च- अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी चर्चा. लेकिन बिना किसी चर्चा के सदन को स्थगित कर दिया गया और विपक्षी दलों ने इसका पुरजोर रूप से विरोध किया.

27 मार्च-  पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में किया शक्ति प्रदर्शन. बड़ी भीड़ के सामने दिया अपना संबोधन. विपक्ष पर लगाया साजिश का आरोप, विदेशी ताकतों का भी किया जिक्र.

28 मार्च- सदन में इमरान खान की सरकार के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव. पेश करने के साथ ही सदन को फिर स्थगित कर दिया गया.

2 अप्रैल- पीएम इमरान खान ने अपने सभी समर्थकों से एकजुट होने को कहा. हिंसा से ज्यादा एकजुटता पर दिखाया जोर.

9:52 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान का आज इम्तिहान

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान का आज इम्तिहान है. पीएम इमरान को अपनी सरकार बचाने के लिए रमजान के पहले ही दिन पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में अपनी शक्ति दिखानी होगी. इमरान को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा ताकि वे प्रधानमंत्री पद पर कायम रह सकें. वहीं, विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है.

Advertisement
Advertisement