पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पॉश इलाकों में से एक यानी जिन्ना एवेन्यू में शाम के वक़्त एक अजीब और खौफनाक ड्रामे ने सभी को सकते में डाल दिया. करीब छह बजे तक यहां जिंदगी अपनी रफ्तार पर थी, लेकिन चंद मिनटों के बाद जैसे ही एक काली टोयटा कार को यहां नाके पर पुलिसवालों ने रोकने की कोशिश की, इस ड्रामे की शुरूआत हो गई.