scorecardresearch
 
Advertisement

कुर्बानी के बकरे जैसा हुआ पाकिस्तानी आवाम का हाल! देखें पड़ोसी मुल्क के ताजा हालात

कुर्बानी के बकरे जैसा हुआ पाकिस्तानी आवाम का हाल! देखें पड़ोसी मुल्क के ताजा हालात

आज पाकिस्तान का हाल कुर्बानी के बकरे जैसा हुआ पड़ा है. पाकिस्तानी अवाम दिन गिन रही है कि कब शहबाज शरीफ सरकार का महंगाई बम उनके ऊपर फूटेगा और पाकिस्तान का पूरा सिस्टम धराशाई हो जाएगा. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार दो-ढाई अरब डॉलर तक गिर चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1 अरब डॉलर का कर्ज मिलने वाला था. उसके बारे में आईएमएफ वाले कुछ बोल ही नहीं रहे.

Pakistan is facing the huge economic crisis these days as the country's foreign exchange reserves have fallen to a critical level of USD 4.5 billion. The financial crisis in the country may impact millions of citizens. Watch what is the ground report of Pakistan.

Advertisement
Advertisement