भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर को दिए गए करारे जवाब की तारीफ अब अमेरिकी राजनयिक ने भी की है. भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत ने आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई की, वह दुश्मन की नाक पर घूंसा जड़ने जैसा है.