नॉर्थ कोरिया ने भारी तबाही मचाने वाला बम तैयार कर लिया है. किम जोंग उन के तानाशाही शासन वाले देश ने छठा न्यूक्लिअर टेस्ट कर हाइड्रोजन बम तैयार किया है. नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लिअर टेस्ट से जो भूकंप के झटके महसूस किए गए, वे बताते हैं यह पिछला न्यूक्लिअर टेस्ट से पांच से छह गुना अधिक पावरफुल था. आइए जानते हैं इस परमाणु हथियार से कितनी तबाही मच सकती है और क्या असर होगा?