ड्रोन देखे जाने के बाद नीदरलैंड्स में आइंडहोवन हवाई अड्डा बंद किया गया. नागरिक और सैन्य विमानों की आवाजाही के लिए आइंडहोवन हवाई अड्डा का इस्तेमाल होता है. नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकलमैन्स ने ड्रोन रोधी हथियार तैयार होने की बात कही. मामले में जांच जारी है. देखें दुनिया आजतक.