ब्रिटिश राजशाही के लंदन स्थित आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और नीदरलैंड देशों के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप का मजाक उड़ाते हुए कैमरे में कैद हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाटो लीडर्स बुधवार को नाटो समिट से पहले हुई राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उनका मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. एएफपी की खबर के मुताबिक- यह वीडियो, मंगलवार शाम को ब्रिटिश हॉस्ट कैमरा पूल ने शूट किया और इसके सबटाइटल कनाडा सीबीसी ने लिखे हैं. वीडियो में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से पूछते हुए सुना जा सकता है कि ‘क्या इस वजह से आपको देर हुई?’ इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कहते हैं कि ‘उन्हें देर हो गई क्योंकि वो 40 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.’ पूरी बातचीत के लिए वीडियो देखें.