यूक्रेन ने रूस पर 120 से अधिक ड्रोन हमले किए हैं. रूस का दावा है कि उसने इन सभी ड्रोन हमलों को मार गिराया. इनमें से 29 ड्रोन रास्तोव और 15 ड्रोन क्रीमिया पर लक्षित थे. यूक्रेन की ओर से रूस पर हर दिन बड़े हमले किए जा रहे हैं. इस युद्ध के 15 अगस्त के बाद शांत होने की आशंकाएं थीं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.