पेरू के ईका शहर में एक जबरदस्त रेत का तूफान आया. अचानक उठे इस तूफान ने देखते ही देखते पूरे शहर को धूल के सागर में डुबो दिया. कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका नारंगी धूल में लिप्त हो गया और दिन का उजाला मानो किसी ने छीन लिया. शहर का हर शख्स किसी फिल्मी सीन का हिस्सा बनकर रह गया. रेत की इतनी मोटी परत गिरी कि सांस लेना तक मुश्किल हो गया.