कांगो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित ललाबा प्रांत के तांबा खदान में एक भयंकर हादसा हुआ है. खदान पर बने एक पुल के ढह जाने से अफरा तफरी मच गई और इस हादसे में कुल 32 लोगों की मौत हो गई. इसे होंग कोंग में सबसे भीषण खनन हादसे के रूप में माना जा रहा है.