दक्षिण अफरीका ने केप टाउन में अपना सालाना काइट फेस्टिवल मनाया. जहां मानसिक स्वास्थ्य से जूंझ रहे लोगो को एक विशेष संदेश दिया गया. वहीं दूसरी ओर बेल्जियम में लोगो ने अनोखे रुप में कड्डू रेस की, जहां लोगों ने बड़े-बड़े कड्डु को काट कर उसे नांव का आकार दे दिया और फिर उसमें सवार होकर रेस की.