ईरान और इजराइल के मध्य तनाव की स्थिति है, जिसमें इजराइल का कथित उद्देश्य ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का खात्मा करना बताया जा रहा है. खामेनेई ने अपने एक बयान में कहा, "इजराइल अब अपनी सजा भुगत रहा है," जबकि रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने खामेनेई की हत्या के किसी भी प्रयास को "पैंडोरा बॉक्स खोलना" बताते हुए गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है.