इजरायली सेना ने यमन की राजधानी सना पर भीषण बमबारी की. ये कार्रवाई इजरायल के ऐलात शहर पर बुधवार को एक होटल पर किए गए ड्रोन हमले के जवाब में की गई. इजरायली सेना के अनुसार, उसने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायल के हमले में सना को धुआं धुआं कर दिया गया.