Israel-Hamas War: इज़रायली सेना ने वो किया है, जो पिछले 19 दिन से नहीं कर पाई. युद्ध के 20वें दिन, इज़रायल की सेना टैंकों के साथ बॉर्डर की फेंसिंग को पार करते हुए, गाज़ा में घुसी, हमास के ठिकानों पर गोले भी दागे. और इज़रायली सेना ने इस ग्राउंड रेड का 61 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया है. देखें.