अमेरिका और कतर की मदद से इजरायल और हमास के बीच एक अहम डील हो चुकी है. इसके तहत चार दिन जंग रुकेगी और हमास 50 बंधक रिहा करेगा. इसके बदले इजरायल भी 150 फिलिस्तीनी कैदी रिहा करेगा. मौटे तौर पर बच्चों और महिलाओं की रिहाई होगी. बंधको में कुछ विदेशी भी रिहा होंगे. इस रिपोर्ट मे देखिए क्या है ये पूरी डील.