इजराइल और ईरान के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष के बाद यरुशलम में राहत का अनुभव हो रहा है, जहाँ इस दौरान आसमान में मिसाइल गतिविधि दिखाई दी और कुछ मलबा भी गिरा। कुरैन ने बताया कि 'हमारा ऐसे देश से संघर्ष में कोई हित नहीं है जो हमसे 1500 किलोमीटर दूर है और धर्म का उपयोग विभाजनकारी राजनीति के उपकरण के रूप में करता है।