इजराइल और ईरान ने एक दूसरे पर रात भर मिसाइल और बम दागे, जिसमें इजराइली वायुसेना ने पूर्वी तेहरान पर हमले किए और ईरान ने हाइफा समेत इजराइली शहरों को निशाना बनाया. एक उद्धृत बयान में कहा गया, 'हमारा मिशन स्पष्ट है कि खतरे को उसके स्रोत पर ही खत्म कर दिया जाए, हम सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, वे नागरिक घरों पर हमला कर रहे हैं.'