युद्धग्रस्त गाजा में अंतरराष्ट्रीय मदद नाकाफी पड़ रही है. भुखमरी से जूझ रहे इलाके में चैरिटी किचन के खानों पर हजारों मासूम बच्चे और महिलाएं झपट पड़े. 100 ट्रक राशन भी पर्याप्त नहीं. मानवाधिकार संस्थाओं ने 20 लाख फिलिस्तीनियों के लिए तत्काल मदद की अपील की. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.