इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों से जारी भीषण युद्ध पर विराम लग गया है. अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. हालांकि, सीजफायर के ऐलान के बाद भी ईरान की ओर से इजरायल पर हमले जारी हैं, जिससे सीजफायर के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों ओर से चेतावनी दी जा रही है कि अगर हमला हुआ तो जवाब भीषण तरीके से दिया जाएगा.