ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम को पहाड़ों में लगभग 80 से 100 मीटर नीचे भूमिगत सुविधाओं में छिपाकर रखा है, और इन ठिकानों पर हमला करने की क्षमता वाले डीप पेनेट्रेशन हथियार केवल अमेरिका के पास हैं. इस बीच अब अमेरिका ने अगले 48 घंटों में ईरान को लेकर चेतावनी दी है.