इजरायल और हमास की जंग खतरनाक अंजाम की ओर बढ रही है. गाजा पर इजरायल के भीषण हमलों का दौर जारी है. उधर हमास भी रह रहकर तेल अवीव से लेकर इजरायल के दूसरे शहरों पर रॉकेट बरसा रहा है. हमास वार से इजरायल के पलटवार का आज दसवां दिन है. देखें ऐलान-ए-जंग के बाद की तस्वीरें.