रणभूमि में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेश्कियान के पाकिस्तान दौरे की खबर है. पद संभालने के बाद यह उनका पहला क्षेत्रीय दौरा है. इस दौरे पर वाशिंगटन, दिल्ली और बीजिंग की भी नजर है. ईरान और पाकिस्तान चीन के रणनीतिक सहयोगी हैं. पाकिस्तान चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है, और ईरान ने चीन के साथ सामरिक व आर्थिक समझौता किया है.