ईरान-इजराइल युद्ध के ग्यारहवें दिन ईरान के फोर्डो अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट पर फिर से हमला हुआ है. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, इजराइल के नेतन्याहू और ईरान के राष्ट्रपति सहित कई राष्ट्रध्यक्षों से बातचीत की है. पुतिन ने कहा है कि सत्ता परिवर्तन का अधिकार सिर्फ और सिर्फ ईरान की जनता को है, किसी और देश को नहीं.