इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है, दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति अगले दो सप्ताह में ईरान पर हमले को लेकर निर्णय लेंगे. इस बीच, रूस और चीन ने अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने पर परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है, जबकि भारत 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से अपने नागरिकों को निकाल रहा है.