ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छठे दिन भी जारी है और एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां इजरायल की मिसाइल डिफेंस शील्ड में एरो टू और एरो थ्री मिसाइलों की कमी हो रही है. ईरान हाइपरसोनिक मिसाइलें दाग रहा है, इजरायली शहरों को निशाना बना रहा है और अमेरिकी जंगी बेड़े मध्य पूर्व पहुंच रहे हैं. अब ट्रंप के अल्टीमेटम पर खामेनेई का एक और बयान भी सामने आया है.