अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध नहीं रुक रहा. ट्रंप ने 30 जुलाई को 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था और 3 अगस्त को फिर धमकी दी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर दो टूक जवाब दिया है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन युद्ध के बाद तेल की सप्लाई यूरोप की ओर मोड़ने के कारण भारत को रूस से तेल खरीदना पड़ा.