बेटियां तो लौट आईं, अब हिंदुस्तान के लाल को बचाओ. पंजाब से अब यही आवाजें आ रही है. पंजाब के 40 लोग 11 जून से इराक में बंधक हैं. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. भारत सरकार को ये भी नहीं पता वो कहां हैं. किस हाल में हैं. और घरवाले बस गुहार लगा रहे हैं.