पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है, जिससे भारत के साथ तनाव बढ़ गया है. चर्चा में यह सवाल उठा कि 'जिस तरह जो भाषा वो समझते हैं उसी भाषा में क्या उस आतंकी देश को जवाब देने की आवश्यकता है?'. पाकिस्तान की नौसेना अरब सागर में सक्रिय है जबकि भारत सिंधु जल संधि रोकने और FATF प्रतिबंध लगवाने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है.