पाकिस्तान यूं तो भारत से अलग होकर एक देश तो बन गया, आजादी साथ में हासिल कर ली. लेकिन असल में कभी आजाद हो ही नहीं पाया. धर्म की बंदिश से आजाद नहीं हो पाया, कट्टरपंथ की गुलामी से पाकिस्तान आजाद नहीं हो पाया. नतीजा ये है कि अगर भारत के साथ ही आजाद हुए पाकिस्तान को अगर नापें, तौलें तो जीडीपी के पैमाने पर भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा बड़ी है. पांच साल के भीतर भारत में 45 प्रतिशत ज्यादा विदेशी निवेश बढ़ा है, जबकि इतने ही वक्त में पाकिस्तान में विदेशी निवेश 6 प्रतिशत गिर गया है. एक अमेरिकी डॉलर जहां भारत में 75 रुपए का है. वहीं पाकिस्तान में एक अमेरिकी डॉलर 184 पाकिस्तानी रुपए के बराबर है. यानी भारत से दोगूने से ज्यादा कमजोर है पाकिस्तान का रुपया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.