पाकिस्तान सेना जिसे मौलवी बता रही थी, उसकी आतंकी हाफिज सईद के साथ नई तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर हाफिज अब्दुल रऊफ के लश्कर आतंकी हाफिज सईद से लिंक का सुबूत है, जिसमें वह फलाही इंसानियत का बैंड लगाकर सईद के बगल में खड़ा है. रऊफ वही लश्कर कमांडर है जो मुरीदके में अब्बू जुंदाल के जनाजे में नमाज़े जनाजा पढ़वाता दिखा था, जिसके पीछे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी खड़े थे.